Vivo Y28 5G: अगर आप एक Mid Range Budget Friendly स्मार्टफोन खोज रहे हैं, तो Vivo Y28 5G आपके लिए बहुत बढ़िया विकल्प हो सकता है।

यह फोन खास तौर से उन यूजर के लिए डिजाइन किया गया है जो कम कीमत में लंबा बैटरी बैकअप, 5G कनेक्टिविटी और अच्छा कैमरा चाहते हैं।
Vivo Y28 5G में आपको क्या-क्या फीचर मिलने वाले हैं यह आप इस आर्टिकल के माध्यम से जाने।
Vivo Y28 5G के Features और Specification
Display: Vivo Y28 5G 6.56 इंच की HD + IPS LCD Display के साथ आता है। यह स्क्रीन 90 Hz का high refresh rate और Eye Care को support करती है। Daily Use के लिए इसका Smooth Visual रहता है।
Processor: यह फोन dimensity 6020 processor के साथ आता है जो इसकी परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है। इसका operating system android 13 और Funtouch OS 13 पर बेस्ड है।
Camera: Vivo के इस डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर ड्यूल रियल कैमरा सेटअप मौजूद है। बाकी इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Battery: इस फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है जो की यूजर को पूरे दिन का बैकअप प्रदान करती है। साथ ही इसमें चार्जिंग के लिए 15 वाट का चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
RAM and Storage: Vivo Y28 5G अलग-अलग Variant में लॉन्च किया गया है जिसमें RAM के 4GB, 6GB और 8GB का विकल्प मौजूद है तथा स्टोरेज के लिए 128 GB की स्टोरेज मिलती है।
Vivo Y28 5G का Price
इसका Price आपके द्वारा खरीदे जाने वाले वेरिएंट पर निर्भर करता है। 4GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 है। वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए है। इसके 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाली डिवाइस की कीमत 15,999 है।