Vivo ने शानदार लुक और तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च किया सस्ता 5G स्मार्टफोन देंखे कीमत 

Vivo V40 Pro 5G: अगर आप एक Flagship Grade Display, Premium कैमरा Experience और Powerful Performance वाला फोन खोज रहे हैं तो वीवो का यह Vivo V40 Pro 5G आपके लिए अच्छा विकल्प है।

अगर आप लंबी बैटरी और Stylish डिजाइन को Prefer कर रहे हैं तो आप इस फोन को बिना सोचे ले सकते हैं। 

Vivo V40 Pro में आपको अच्छी बैटरी के साथ-साथ फास्ट चार्जिंग जैसी Facility मिलती है। इसके अलावा अगर आपको Multitasker है तो भी आप Vivo के इस मॉडल को प्राथमिकता दे सकते हैं।

आइए इस लेख में Vivo के इस फोन के अन्य फीचर्स के बारे में जानते हैं –

Vivo V40 Pro 5G के Features और Specification 

Processor- इसमें MediaTek Dimensity 9200 plus चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। जो फोन की Performance को एकदम smooth बनता है।

Display: यह फोन 6.78 इंच की AMOLED display के साथ आता है। इसकी पिक brightness 4500 Nits तथा 120 Hz Refresh Rate दिया गया है। Vivo V40 Pro 5G में Protection के लिए Schott Alpha Glass Protection भी दिया गया है।

Storage: यह दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें 8GB RAM और 256GB storage का option मिल रहा है। वही इसका दूसरा Variant 12GB RAM और 512 GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें SD कार्ड Slot का विकल्प नहीं मिलता।

Camera: इसमें आपको फ्रंट में 50 मेगापिक्सल Autofocus कैमरा दिया गया है। वहीं Back Side में Triple कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें दोनों कैमरा 50 + 50 Ultra Wide और 50 MP Telephoto camera दिया गया हैं। यह आपकी फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को और भी बेहतरीन बनाता है।

Battery: Vivo के इस New Launched डिवाइस में आपको 5500 mAh की बैटरी मिलती है जो 80 वाट के Flash Charge को support करती है। यह Fully Charge लगभग 45 मिनट में हो जाता है।

Vivo V40 Pro 5G का Price और Availability 

यह दो Variant में launch किया गया है। इसलिए इसकी कीमत इसके Variant पर निर्भर करती है। Vivo V40 Pro 5G के 8GB और 256 जीबी storage वाले वेरिएंट की कीमत 46,999 रुपए  और 12GB और 512 जीबी storage की कीमत 49,999 रुपए है।

Scroll to Top