Vivo V29 Pro: अगर आप एक Mid Range स्मार्टफोन खोज रहे हैं तो Vivo V29 Pro आपके लिए बहुत बढ़िया विकल्प हो सकता है। यह फोन Users के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है क्योंकि इसमें बेहतरीन कैमरा क्वालिटी और एक्सीलेंट परफॉर्मेंस मिल रही है।

Vivo V29 Pro में 4600mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में और क्या-क्या Features है यह जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े।
Vivo V29 Pro के Features और Specification
Display: Vivo V29 Pro 6.7 इंच की Full HD + Curved Display दी गई है। यह screen 120 Hz का high refresh rate को support करती है जो Picture की Quality को बढ़ा देती है।
Processor: यह फोन mediatek dimensity 8200 processor के साथ आता है जो इसकी Performance को शानदार बनाता है। इसका Operating system एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड है।
Camera: Vivo के इस device में 50 megapixel का primary sensor, 12 megapixel और 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप मौजूद है। बाकी इसके फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा आता है।
Battery: Vivo V29 Pro फोन में 4600 mAh की बैटरी दी गई है जो की यूजर को अच्छा Backup देती है। साथ ही इसमें charging के लिए 80 watt का fast charging support मिलता है। जिससे यह फोन 18मिनट में 50% तक Charge हो जाता है।
RAM and Storage: Vivo V29 Pro अलग-अलग Variant में उपलब्ध है जिसमें RAM के 8GB और 12GB का विकल्प मौजूद है तथा स्टोरेज के लिए 256 GB का ROM दिया गया है।
Vivo V29 Pro का Price
इसका Price इसके Variant पर निर्भर करता है। 8GB रैम और 256 GB Storage वाले वेरिएंट की कीमत 35,999 है। वहीं 12 GB RAM और 256 GB storage वाले वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपए है। इसे आप Amazon, Flipkart जैसी Online Website से भी खरीद सकते हैं।