Vivo S30 Pro 5G: Vivo ने अपनी S सीरीज में नया स्मार्टफोन Vivo S30 Pro 5G लॉन्च किया है। यह खासतौर से उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जो Slim डिजाइन, स्मूथ स्मार्टफोन वर्किंग और दमदार कैमरा क्वालिटी चाहते हैं। वीवो का यह फोन मिड रेंज बजट में लॉन्च किया गया है।

Vivo S30 Pro 5G में क्या क्या फीचर्स रहने वाले हैं यह आप इस Article के माध्यम से जानेंगे।
Vivo S30 Pro 5G का Display
इस में Social media Browsing और OTT Viewing के लिए 6.78″ की Full HD AMOLED डिस्प्ले दी गई है है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस दी गई है।
Vivo S30 Pro 5G का Performance
इसकी परफॉर्मेंस की बात करें तो यह Android और Funtouch OS 14 पर बेस्ड है। इसमें चिपसेट Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट दिया गया है। Vivo के इस डिवाइस में 8/12 GB RAM और 128/256 GB ROM का ऑप्शन मिलता है।
Vivo S30 Pro 5G कैमरा
Vivo के इस मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा Setup दिया गया है। जिसमें 50 MP का Primary Sensor, 8 MP Ultra Wide, 2MP का डेप्थ कैमरा और 50 MP का Selfie कैमरा शामिल है। ये 4K वीडियो Recording को सपोर्ट करता है।
Vivo S30 Pro 5G Build Quality व विशेषताएँ
पानी और धूल से बचाने के लिए इसमें IP54 रेटिंग दी गई है। पर इस फोन में आपको Bluetooth , Wifi, 5G connectivity, Fingerprint Sensor, जैसी Quality मिलती है।
Vivo S30 Pro 5G Battery व Charging
Vivo S30 Pro 5G में 5000 mAh की बैटरी दी गई है। जो 80 W Flash Charge को Support करती है। इसमें AI Charging Protection और Smart Charging Module भी दिया गया है।
Vivo S30 Pro 5G का Price
इसके 8GB RAM और 128 जीबी Variant की कीमत 29,999 और 12GB RAM और 256 GB Variant की कीमत 32,999 है।