Vivo S19 Pro 5G: Vivo अपने कस्टमर की डिमांड के अनुसार समय-समय पर नए फोन लॉन्च करते रहते हैं। कंपनी ने Vivo S19 Pro 5G को पिछले साल 30 मई 2024 में चीन में लॉन्च किया था।

अगर आप दमदार फीचर्स के साथ एक मिड रेंज फोन खोज रहे हैं तो यह एक बढ़िया विकल्प है। भारत में इसकी कीमत लगभग ₹30,000 रुपए है।
Vivo S19 Pro 5G: डिज़ाइन व डिस्प्ले
Vivo S19 Pro 5G की dimensions 164.1 × 75 × 7.6 mm और वजन 192 g है। इस में फ्रंट और बैक ग्लास लगा हुआ है व प्लास्टिक फ्रेम दी गई है। यह फोन 6.78″ की AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 1260 × 2800 पिक्सेल, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस दी गई है।
Vivo S19 Pro 5G: परफॉर्मेंस
इसकी परफॉर्मेंस की बात करें तो यह OS और UI Android 14 पर बेस्ड है। इसमें चिपसेट MediaTek Dimensity 9200+ (4nm), ऑक्टाकोर CPU और Immortalis G715 MC11 GPU दिया गया है। Vivo के इस डिवाइस में 8/12/16 GB RAM और 256/512 GB ROM का ऑप्शन मिलता है।
Vivo S19 Pro 5G: कैमरा
Vivo के इस मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें 50 MP का (wide, OIS, PDAF), 50 MP (telephoto 2x zoom, OIS), 3. 8 MP का (ultrawide, 106°) और 50 MP का selfi कैमरा शामिल है। ये 4K वीडियो सपोर्ट करता है।
Vivo S19 Pro 5G बिल्ड क्वालिटी व विशेषताएँ
पानी और धूल से बचाने के लिए इसमें IP68/IP69K रेटिंग दी गई है। पर इस फोन में आपको 3.5 mm जैक, रेडियो इत्यादि नहीं मिलता।
बैटरी व चार्जिंग
Vivo S19 Pro 5G में 5500 mAh की बैटरी दी गई है। जो 80 W फास्ट चार्ज और reverse wired चार्जिंग सपोर्ट को Support करती है।
Vivo S19 Pro 5G कनेक्टिविटी व सेंसर
Vivo के इस मॉडल में नेटवर्क की बात करे तो यह 5G, 4G, 3G, 2G के साथ साथ Wi‑Fi 6/7, Bluetooth 5.3, NFC, GPS, IR ब्लास्टर, इन‑डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, फेस अनलॉक, एक्सेलेरोमीटर, जाइरो, कंपास आदि को भी Support करता है।