प्रीमियम लुक में लॉन्च हुआ TATA का धाकड़ कार मिलेगा 18.5 Km/l माइलेज का बाप 

Tata Nexon 2025: अगर आपको टाटा की गाड़ियां पसंद है और आप खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं तो Tata Nexon 2025 के बारे में भी जरूर जानकारी प्राप्त कर ले। इस कार में कोई बड़ा मैकेनिकल बदलाव तो नहीं हुआ है लेकिन फीचर्स, एक्सटीरियर और ट्रिम्स में अच्छे अपडेट्स किए गए हैं।

अपडेटेड Tata Nexon 2025 के बारे में जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल में दिए गए टाटा नेक्शन के फीचर्स, कीमत और माइलेज आदि के बारे में जरूर जाने –

Tata Nexon Features And Specification 

Tata Nexon 2025 में स्टाइलिंग में Update किया गया है। इसमें नई LED DRLs, X Factor Connected Tail lights, अपडेटेड फ्रंट ग्रील, शार्पर बॉडी कंट्रोल्स औरBi Function LED Lights जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें Flame Red और फीयरलेस पर्पल कलर हटाकर Grassland Beige और रॉयल ब्लू जैसे कलर शामिल किए गए हैं।

व्हील Caps, बॉडी कलर्ड हैंडल, 10.50 इंच टच स्क्रीन, ऑटो फोल्ड ORVM, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर कैमरा, सनरूफ, रेन रेसिंग वाइपर्स, ऑटो हैडलाइट्स, 360 डिग्री कैमरा, पुश बटन स्टार्ट, टायर प्रेशर मॉनिटर, कीलेस एंट्री, फ्रंट पार्किंग सेंसर, डिजिटल क्लस्टर जैसे अपग्रेड Tata Nexon में किए गए हैं।

Tata Nexon Engine

1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल, 1.5 लीटर टर्बो डीजल और CNG की कैपेसिटी वाले इंजन इस कार में दिए गए हैं।

Tata Nexon Mileage 

यह पैट्रोल मैन्युअल में 17 से 18 किलोमीटर पर लीटर की माइलेज देता है। डीजल में 23 से 24 किलोमीटर पर लीटर की माइलेज तथा DCT पेट्रोल में 17.9 से 18.5 किलोमीटर पर लीटर के माइलेज प्रदान कर रहा है।

Tata Nexon Price 

टाटा नेक्सन की कीमत 7.5 लख रुपए से शुरू है और यहां हाईएस्ट 15.4 लख रुपए तक जा सकते हैं। यह एक्स शोरूम कीमत है यह करके ही वेरिएंट में उपलब्ध है। आपको यह कितने की पड़ेगी यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कौन सा वेरिएंट Choose करते हैं।

Scroll to Top