Tata Altroz 2025 अपने पुराने वेरिएंट से बहुत बेहतर है। इस कार में नए Style और सुरक्षा Features शामिल किए गए हैं। इसका लुक काफी Premium और Latest डिजाइन किया गया है।

चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम Tata Altroz 2025 की कीमत, इंजन, माइलेज और Feature के बारे में जान लेते हैं।
Tata Altroz 2025 Features And Specifications
इस कार के Interior में 10.25 Inch Screen, Wireless Android Auto, Apple carplay, Wireless, वेंटीलेटर फ्रंट सीट्स 360 degree angle camera जैसे और भी कई फैसिलिटी दी गई है।
Tata Altroz 2025 Engine
Tata Altroz 2025 में तीन तरह के इंजन Option मिलते हैं। जिसमें 5 लीटर का डीजल इंजन, 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर का सीएनजी वेरिएंट मौजूद है।
इसके गियर बॉक्स की बात करें तो इसमें 5 Speed Manual के साथ डुएल क्लच ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक मैनुअल ट्रांसमिशन के भी विकल्प दिए गए हैं।
Tata Altroz 2025 Mileage
इसकी माइलेज की बात की जाए तो इसका पेट्रोल मॉडल 19 किमी पर लीटर, डीजल मॉडल 23 किलोमीटर पर लीटर और सीएनजी में 26 किलोमीटर प्रति किलोमीटर की माइलेज देती है।
Tata Altroz 2025 Price
Tata Altroz 2025 की शुरुआती कीमत 6.89 लाख रुपए है और यह 10 से 11 लाख रुपए तक जाती है। यह डिपेंड करता है कि आप कौन सा वेरिएंट Choose करते हो इसके अलावा आप इस कार को EMI पर भी खरीद सकते हैं।