8GB रैम के साथ सस्ते कीमत में खरीदें Samsung का 5000mAh बैटरी और 25W चार्जर सपोर्टर वाला 5G स्मार्टफोन 

Samsung Galaxy A35 5G: अगर आप Gaming, Browsing और Streaming पसंद करते हैं तो Samsung का यह नया मोबाइल आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा।

इसमें आपको शानदार डिस्प्ले और तेज़ Charging जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं। अगर आप यूट्यूब वीडियो या इंस्टाग्राम रील बनाने का भी शौक रखते हैं तो उसके लिए भी यह एक बेस्ट फोन रहेगा।

आइए इस Article में Samsung Galaxy A35 5G की कीमत और फीचर्स इत्यादि के बारे में जानते हैं।

Samsung Galaxy A35 5G के Features और Specification

Processor: इसमें Samsung Exynos 1380 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। यह Android 14 पर Based One UI 6.1 पर चलता है। Streaming, Browsing और Gaming के लिए यह Best है।

Display: यह फोन 6.6 इंच की Full HD+ Super AMOLED display के साथ आता है। इसकी refresh rate 120Hz है तथा यह फोन Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें slim bezels और bright outdoor visibility फीचर्स भी हैं।

Storage: इस डिवाइस में 8GB RAM और 128GB या 256GB की internal storage दी गई है। स्टोरेज को microSD से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Camera: कैमरा की बात करें तो इसमें आपको back में triple camera setup मिलता है जिसमें primary कैमरा 50MP, ultra-wide 8MP और macro 5MP कैमरा दिए गए हैं। Front में 13MP का कैमरा मिलता है। दोनों कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं।

Battery: Samsung के इस device में आपको 5000 mAh की दमदार बैटरी मिलती है जो 25W Fast Charge को सपोर्ट करती है।

Extra Features: फोन में IP67 dust and water resistance, in‑display fingerprint sensor, Samsung Knox Vault security, Circle-to‑Search जैसे AI टूल्स, और 4 साल Android OS + 5 साल security updates का वादा मिलता है।

Samsung Galaxy A35 5G का Price

Samsung के इस Phone की कीमत भारत में base model (8GB+128GB) के लिए लगभग ₹19,999 से शुरू होती है, जबकि 8GB+256GB मॉडल के लिए करीब ₹21,999–₹22,999 है। यह online स्टोर जैसे Flipkart, Amazon और Samsung India वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Scroll to Top