DSLR कैमरा क्वालिटी में, Redmi का धाकड़ 5G स्मार्टफोन लॉन्च, 12GB रैम के साथ 5000mAh की दमदार बैटरी

Redmi Note 13 5G: यदि आप लंबे समय से Redmi के ऐसे फोन की तलाश कर रहे हैं, जो भरोसोमंद होने के साथ बजट फ्रेंडली हो तो रेडमी कंपनी ने Redmi Note 13 5G को खास आपके लिए लॉन्च किया गया है।

जो 5G कनेक्टिविटी, शानदार कैमरा, AMOLED डिस्प्ले और लंबी चलने वाली बैटरी जैसे भरपूर खूबियों के साथ आता है तो चली बिना वक्त गंवाए इसके अन्य खास फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Redmi Note 13 5G Features 

Display: रेडमी नोट 13 फोन में 6.6 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले,120Hz रिफ्रेश रेट दी गई है। इस फोन को चलाते समय इसका स्क्रीन तेज रिस्पॉन्स और स्मूथ स्कॉलिंग का अनुभव करता है। जिससे गेमिंग और वीडियो देखने का मजा दो गुना हो जाता है।

Processar: रेडमी नोट 13 फोन में 6nm तकनीक पर आधारित MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है, जो इसके परफॉर्मेंस को तेज और स्मूथ बनाता है।

बेहतरीन ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali-G57 MC2 GPU भी दिया गया है, जो गेमिंग और विजुअल क्वालिटी को काफी बेहतर बनाता है।

RAM And ROM: रेडमी नोट 13 फोन मार्केट में तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज, 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज और 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मिलता है। इसमें आप माइक्रो SD कार्ड का इस्तेमाल करके इसे और बढ़ा भी सकते हैं।

Camera: रेडमी नोट 13 फोन में पीछे की तरफ 50MP का मुख्य कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है जबकि फ्रंट पर 8MP का सेल्फी और वीडियो कैमरा मौजूद है। इन्ह सभी कैमरे से रोजमर्रा के फोटोग्राफी, वीडियो कॉल्स और सोशल मीडिया पोस्ट के लिए अच्छी फोटो कैप्चर करते हैं।

Battery & Charging: रेडमी नोट 13 फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। जिसे लंबे समय तक चलाना आसान है साथ में 33W का फास्ट चार्जर कम समय में फोन को 100% चार्ज कर देता है।

Redmi Note 13 5G Features Price 

Redmi Note 13 5G का (6GB रैम+128GB) स्टोरेज वर्जन करीबन ₹14,999 रुपए में मिलता है, जबकि (8GB रैम+256GB) वेरिएंट की कीमत लगभग ₹15,999 रुपए है और टॉप वैरिएंट (12GB रैम+ 256GB) स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग ₹17,499 रुपए तक पड़ जाता है।

Scroll to Top