सस्ता हुआ Realme का प्रीमियम 5G स्मार्टफोन, मिलेंगे 6000mAh बैटरी  बैकअप और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 

Realme C75 5G: अगर आप एक Budget Friendly ऐसा स्मार्टफोन खोज रहे हैं जिसमें आपको बड़ी बैटरी, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, मजबूत Build, हाई ब्राइटनेस जैसे फीचर्स मिले तो Realme का Realme C75 5G आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है।

Realme C75 5G में आपको 32 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है साथ ही इसमें आपको AI इमेजिंग टूल्स भी दिए गए हैं जो आपके एक्सपीरियंस को और बढ़िया बनाते हैं। रियलमी के इस फोन में और क्या-क्या Features है यह जानने के लिए आप आर्टिकल को पढ़ें।

Realme C75 5G के Features और Specification 

Build & Quality: यह केवल 7.9 mm thick है। इसका Weight 190g है। धूल मिट्टी से बचाव के लिए इसमें आईपी 64 रेजिस्टेंस दी गई है। साइड में फिंगरप्रिंट रीडर, मोनो स्पीकर ब्लूटूथ, वाई-फाई जैसे फीचर्स भी मिलता है।

Display: रियलमी के इस Smartphone में 6.67 इंच की HD+ display दी गई है जो 120 Hz refresh rate के साथ आती hai तथा 720×1604 पिक्सल का resolution मिलता है। इसमें 625 Nits की Peak Brightness दी गई है।

Processor: इसमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है। इसका operating system Android 15 With Realme UI 6.0 पर Based रहने वाला है।

Storage: इस Device में 4GB रैम और 6GB  RAM मिलती है, और storage के लिए इसमें 128 जीबी और 64GB का विकल्प भी मौजूद है। इसके अलावा आप इसमें वर्चुअल RAM की मदद से 12GB RAM Extend कर सकते हैं।

Battery: इस फोन में दमदार 6000 mAh की बैटरी दी गई है है जिसे चार्ज करने के लिए 45 वाट का Fast Charging support मिलता है। 

Camera: इस स्मार्टफोन के बैक साइड में 32 मेगापिक्सल का Galaxy Core Rear Camera कैमरा आता है और सेल्फी के लिए Front में इसमें 8 MP का कैमरा दिया गया है। 

Realme C75 Price 

यह फोन दो variant में लॉन्च किया गया है। 4GB RAM और 128 जीबी स्टोरेज वाली वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए और 6GB + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए रखी गई है।

Scroll to Top