Realme C56 Ultra Pro 5G: Realme के द्वारा यह Realme C56 Ultra Pro 5G फ़ोन लॉन्च किया जा चुका है। अगर आप कम बजट में 64MP का कैमरा, Classic Design, और बड़ा डिस्पले वाले फोन की तलाश में है तो Realme C56 Ultra Pro 5G पर आकर आपकी तलाश खत्म हो जाएगी।

Budget Friendly यह स्मार्टफोन आपको तीन अलग अलग वेरिएंट में अच्छे प्राइस में मिल रहा है। Realme C56 Ultra Pro 5G की खूबियां और कीमत जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ें।
Realme C56 Ultra Pro 5G के Features और Specification
Display: इसमें 6.72 इंच की FHD Plus Display आती है जो 120Hz refresh rate को सपोर्ट करती है। इसमें 950 Nits की तगड़ी peak brightness और Eye Comfort के साथ आता है।
Chipset: Realme के इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 6100 Processor का इस्तेमाल किया गया है। यह फोन के Daily Task और Gaming को Smooth बनाता है।
Storage: Realme C56 Ultra Pro 5G में आपको 4जीबी,6जीबी और 8GB RAM तथा 256 जीबी तक की स्टोरेज मिल रही है। इसमें आप अपना Heavy Data Files आसानी से Store कर सकते हैं।
Camera: इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा तथा 2 मेगापिक्सल का Depth सेंसर कैमरा आता है। इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा आता है।
Battery or charging: रियलमी के इस डिवाइस में 5000 mAh की लंबी बैटरी आती है जो 33 वाट के सुपरवुक चार्ज को सपोर्ट करती है। कुछ ही मिनट में 100% बैटरी चार्ज हो जाती है।
Realme C56 Ultra Pro 5G का Price और Availability
इस Model के तीन वेरिएंट है। 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत ₹10,999, 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत ₹11,999, 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत ₹12,999 है।
Flipkart, Amazon और Realme वेबसाइट पर ऑफर भी मिल रहे हैं।