Poco M6 5G : बात की जाए Poco M6 5G की तो पोको ने अपने इस फोन को 22 दिसंबर 2023 में लॉन्च किया था। इसे लोगों ने काफी पसंद भी किया है। Poco के इस जबरदस्त 5G स्मार्टफोन में 12 GB RAM और 256 जीबी स्टोरेज मिलती है।

साथ ही इसमें आपको 5000 mAh की तगड़ी बैटरी भी मिल रही है। इसके अलावा इस फोन में और क्या फीचर्स है यह जानने के लिए फीचर्स के Highlights देख लेते हैं: –
Poco M6 5G के Features और Specification
Design: इस फोन का Dimension 168×77.91× 8.19mm है, व इसका वजन 195gm है। यह Galactic Black और Orion Blue दो Color Option के साथ आता है।
Display: इस Phone में 90Hz ki refresh rate दी गई है। इसमें 6.7 inch की Touch screen display आती है जो 260 Pixel per inch को Support करती है।
Camera: इसमें Video बनाने के लिए 50 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा आता है और वीडियो कॉलिंग तथा सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का Front Camera दिया गया है।
Storage: पोको के इस phone में 4GB, 6GB और 8GB RAM के option दिए गए हैं और वही इसमें 64 GB, 128 GB और 256 GB Storage के option मिल जाते हैं।
Battery: Poco M6 Pro में 5000 mAh की Non Removal battery आती है जो Fast Charging को support करती हैं।
Poco M6 5G का Price
इस फोन के प्राइस की बात करें तो भारत में इसके अलग-अलग वेरिएंट की कीमत अलग-अलग है। 4GB RAM और 128 जीबी वेरिएंट 9,249 रुपए, 4GB रैम और 128 जीबी Storage वाले वेरिएंट की कीमत 9799 रुपए और 6GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,490 रुपए है।