OnePlus Nord CE 4 Lite 5G: अगर आप Gaming, Browsing और Streaming पसंद करते हैं तो OnePlus का यह नया मोबाइल आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा।

इसमें आपको शानदार डिस्प्ले और Super Fast Charging जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं। अगर आप यूट्यूब वीडियो या इंस्टाग्राम रील बनाने का भी शौक रखते हैं तो उसके लिए भी यह एक बेस्ट फोन रहेगा।
आइए इस Article में OnePlus Nord CE 4 Lite 5G की कीमत और फीचर्स इत्यादि के बारे में जानते हैं।
OnePlus Nord CE 4 Lite 5G के Features और Specification
Processor: इसमें Qualcomm Snapdragon 695 5G चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। यह Android 14 पर आधारित OxygenOS 14 चलाता है। Streaming, Browsing और Gaming के लिए यह Best है।
Display: यह फोन 6.67 इंच की Full HD+ AMOLED display के साथ आता है। इसकी refresh rate 120 Hz है और peak brightness लगभग 2100 nits है। इसमें Aqua Touch फीचर भी दिया गया है।
Storage: इस डिवाइस में 8 GB RAM और 128 GB या 256 GB की internal storage दी गई है। storage को microSD से 2 TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Camera: कैमरा की बात करें तो इसमें आपको back में dual camera setup मिलता है जिसमें primary कैमरा 50 MP Sony LYT‑600 (OIS सपोर्ट) और secondary 2 MP depth camera है। Front में 16 MP का कैमरा मिलता है।
Battery: OnePlus के इस device में आपको 5500 mAh की दमदार बैटरी मिलती है जो 80 W SUPERVOOC Fast Charge को सपोर्ट करती है। यह लगभग 50 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। इसमें Battery Health Engine भी दिया गया है जो बैटरी लाइफ बढ़ाता है।
Extra Features: फोन में in‑display fingerprint sensor, IP54 dust and water resistance, 3.5 mm headphone jack, और पूजा AI फीचर्स जैसे Aqua Touch, Battery Health Engine आदि मौजूद हैं।
OnePlus Nord CE 4 Lite 5G का Price
OnePlus के इस Phone की कीमत भारत में base model (8GB+128GB) के लिए लगभग ₹19,999 से शुरू होती है, जबकि 8GB+256GB मॉडल लगभग ₹22,999 है। यह Amazon, Flipkart और OnePlus India वेबसाइट पर उपलब्ध है।