OnePlus का प्रीमियम 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 12GB रैम, 5850mAh की बड़ी बैटरी के साथ मिलेगा 80W का चार्जर

OnePlus 13s 5G: अगर आपका एक अच्छा Budget है और आप अपने लिए एक बेहतरीन परफॉर्मेंस वाला अच्छा 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो

यह जानकारी आपके लिए काफी मददगार होने वाली है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको OnePlus 13s 5G के बारे में जानकारी देने वाले है। 

OnePlus 13s 5G हाल ही में लॉन्च हुआ है। इस Phone में आपको 2 Variant मिलने वाले है। इस फोन में बेहतरीन Performance के लिए Qualcomm Snapdragon processor दिया है। इस में शानदार कैमरा जैसे फीचर्स भी हैं। अगर आप इइस फोन को खरीदना चाहते हैं तो पहले आप इसके फीचर्स के बारे में जरूर जान ले, जो इस article में दिए गए हैं –

OnePlus 13s 5G के Features और Specification 

Display: OnePlus के इस Handset में 6.32 इंच की FHD+ LTPO display दी गई है जो 120 Hz refresh rate के साथ आती है। यह Screen 1600 Nits तक की ब्राइटनेस को Support करती है। इसमें Scrolling आदि काफी Smooth चलती है।

Processor: इसमें Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। गेम, वीडियो एडिटिंग या कई ऐप्स साथ में चलानी हों, तब भी ये बढ़िया तरीके से काम करता है।

Storage: OnePlus 13s दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें पहले वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज और दूसरा वेरिएंट 12GB रैम और 512 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ मिल रहा है। 

Battery: इस फोन में 5850 mAh की बैटरी दी गई है जिसे चार्ज करने के लिए 80 W का Fast charger मिलता है जो इसे 45 मिनट में Fully charge कर देता है। 

Camera: इस स्मार्टफोन के बैक साइड में Dual कैमरा Setup मिलने वाला है जिसमें 50MP वाइड एंगल (Sony सेंसर) और 50MP टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। बाकी आगे की ओर 32 MP का कैमरा मिलता है।

OnePlus 13s 5G Price 

OnePlus 13s के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले Varient की कीमत ₹54,999 रखी गई है और इसका 512GB स्टोरेज वाला वेरिएंट ₹59,999 में मिलेगा। 

Scroll to Top