OnePlus का प्रीमियम 5G स्मार्टफोन लॉन्च, मिला रहा 16GB रैम, 5400mAh की पावरफुल बैटरी

OnePlus 12 5G: अगर आपका बजट कम है और आप अपने बजट के अंदर एक अच्छा 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए काफी मददगार होने वाली है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको OnePlus 12 5G के बारे में जानकारी देने वाले है। 

यइस Phone में आपको 2 स्टोरेज Variant मिलने वाले है। इस फोन में 5G कनेक्टिविटी के साथ Qualcomm Snapdragon processor दिया है। इस में शानदार कैमरा जैसे फीचर्स भी देखने को मिलने वाले हैं। इस फोन को खरीदने से पहले आप इसके फीचर्स के बारे में जरूर जान ले, जो इस article में दिए गए हैं –

OnePlus 12 5G के Features और Specification 

Display: OnePlus के इस हैंडसेट में 6.82 इंच की AMOLED display दी गई है जो 120 Hz refresh rate के साथ आती है। यह Screen 4500 Nits तक की brightness को Support करती है।

Processor: इसमें Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसका operating system Android 14 पर Based रहने वाला है।

Storage: इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें पहले वेरिएंट 16GB रैम और 256GB स्टोरेज और दूसरा वेरिएंट 16GB रैम और 512 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ मिल रहा है। इसकी स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Battery: इस फोन में 5400 mAh की Dual Cell बैटरी दी गई है जिसे चार्ज करने के लिए 100 W का चार्जर मिलता है जो इसे 20 से 25 मिनट में Fully चार्ज कर देता है। 

Camera: इस स्मार्टफोन के बैक साइड में Triple कैमरा Setup मिलने वाला है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल और सेकेंडरी 64 मेगापिक्सल तथा तीसरा कैमरा 48 MP का रहेगा। इसमें Selfi के लिए 32 MP का कैमरा दिया गया है।

OnePlus 12 5G Price 

यह स्मार्टफोन भारत में जनवरी 2024 में दस्तक दे चुका है। इसके 16 GB RAM और 256GB Variant का Price लगभग 53,990 और 16GB RAM और 512 जीबी Variant का प्राइस 56,976 रुपए के आसपास है।

Scroll to Top