Motorola Edge 50 Pro : अगर आप Streaming , Gaming और Browsing के लिए डिस्प्ले Quality वाले फोन को ढूंढ रहे हैं तो Motorola Edge 50 Pro एक Best Option है। इसमें आपको Fast Charging support और AI फीचर्स के साथ Camera दिया गया है।

Flagship Level Chipset, बड़ी बैटरी और बढ़िया Storage के अलावा Motorola Edge 50 Pro में और क्या क्या फीचर्स हैं यह जानने के लिए आप इस Article को पूरा पढ़ें।
Motorola Edge 50 Pro Features
Display – Moto के इस डिवाइस में 6.7 इंच की pOLED 3D Curved Display दी गई है। यह 2000 Nits की Brightness के साथ आता है जो इसकी Picture Quality को Enhance करता है।
Processor – इस Device में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह आपको Black Oyster, Gray Mist, Dill और Dazzling Blue में मिल जाएगा।
Camera – इसमें 50 MP का फ्रंट कैमरा Selfie इत्यादि के लिए मिलता है तथा बैक साइड में Triple Rear Camera Setup मिलता है जिसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा तथा 13 MP का Ultra Wide और 10 MP का Telephoto Camera दिया गया है।
Storage – Moto के इस स्मार्टफोन में 8GB और 12GB RAM के Options मिल जाते हैं तथा 256 जीबी Storage का ऑप्शन मौजूद है। यह फोन की परफॉर्मेंस को Smooth बनाते हैं।
Battery – इसमें 4500 mAH की बैटरी आती है जो 150W वाट के पावर चार्जर को सपोर्ट करती है। इसमें 50 W की Wireless Charging भी दी गई है।
Motorola Edge 50 Pro का Price
यह एक Mid Range फोन है। इस फोन के 8GB RAM और 256GB ROM की कीमत करीब 31,999 रुपए है तथा 12GB RAM और 256GB ROM की कीमत 35,999 रुपए है।
यह Black, Lavender और Moonlight Pearl तीन Colors में अवेलेबल है। आप इसे किसी भी नजदीकी रिटेल स्टोर से या Online Website यानी फ्लिपकार्ट इत्यादि से Order कर सकते हैं।