Moto G86 Power 5G : अगर आप एक ऐसे फोन की तलाश में है जिसे आप लंबे समय तक बिना चार्ज किए Use कर सके तो Moto G86 Power 5G आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इसमें आपको 6720 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।

आइए Moto G86 Power 5G के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत इत्यादि के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं –
Moto G86 Power 5G Features
Display – Moto के इस डिवाइस में 6.67 इंच की Full HD Plus AMOLED Dc Display दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 2712 × 1220 पिक्सल का है तथा 4500 Nits Brightness के साथ आता है।
Processor – इस फोन में MediaTek Helio G37 Processor का इस्तेमाल किया गया है। वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए, सोशल मीडिया तथा Heavy Apps इत्यादि के लिए यह एक बेस्ट फोन है।
Camera – इसमें 32 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है तथा बैक साइड में 50 MP का प्राइमरी कैमरा तथा 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। यह 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें जेस्चर कैप्चर, PRO Mode और ऑटो नाइट विजन जैसे AI फीचर भी मिलते हैं।
Storage – इस स्मार्टफोन में 4GB और 6GB RAM के विकल्प मिल जाते हैं तथा 256 जीबी ROM का ऑप्शन मौजूद है जो फोन की स्पीड और मल्टी टास्क करने के लिए इसे बेहतर बनाते हैं।
Battery – इसमें 6720 mAH की जंबो बैटरी आती है जो 30W वाट के टर्बो पावर चार्जर को सपोर्ट करती है।
Moto G86 Power 5G Price
यह एक मिड रेंज फोन है। इस फोन की कीमत करीब 32000 रुपए है।