प्रीमियम डिजाइन में खरीदें Motorola का 5G स्मार्टफोन 50MP कैमरा और 5200mAh की तगड़ी बैटरी 

Moto G86 5G launch हो की घोषणा 30 May, 2025 को की गयी थी।  लेकिन यह लांच कब होगा और इसमें क्या स्पेसिफिकेशन्स और कीमत है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी थी।

लेकिन इसके कई स्पेसिफिकेशन लीक हुए है, जिसके बारे में आज हम इस लेख में जानेंगे। 

Moto G86 5G Display

Moto G86 5G में आपको 6.67-इंच की P-OLED Display मिलेगी, जो 120Hz के refresh rate के साथ आएगी। इसका मतलब है कि आपको gaming और वीडियो देखने का एक बेहतरीन अनुभव मिलेगा। इसकी display पर Corning Gorilla Glass 7i की protection भी दी गई है, जो इसे scratch और गिरने से बचाएगी।

Moto G86 5G Performance

इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट दिया गया है, जो एक Octa-core प्रोसेसर है। इसके साथ ही, 8GB RAM और 256GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिलेगी, जिसे आप MicroSD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं। यह फ़ोन लेटेस्ट Android 15 पर चलेगा और कंपनी 2 साल के OS update और 4 साल के security update का वादा भी कर रही है।

Moto G86 5G Camera

  • रियर कैमरा: Moto G86 5G में आपको ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50 MP का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा और 8 MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा शामिल है। इससे आप 4K में 30fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
  • फ्रंट कैमरा: सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है।

Moto G86 5G Battery और Charging

इस फ़ोन में 5200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 30W की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका मतलब है कि आप एक बार चार्ज करके पूरे दिन फ़ोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Moto G86 5G Other features

Moto G86 5G में आपको In-Display फिंगरप्रिंट सेंसर, Dolby Atmos वाले डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और IP68/IP69 की वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग भी मिलेगी। यह फ़ोन ड्यूल सिम (Nano + eSIM) को सपोर्ट करेगा और 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा।

Scroll to Top