आम आदमी के बजट में लॉन्च हुआ Maruti Suzuki Hustler, मिलेंगे 658cc इंजन, 40 Km/L की तगड़ी माइलेज 

मारुति की कार भारत में खूब बिकती है क्योंकि यह customer की जरूरत के अनुसार अपना product launch करती है। ऐसी ही कार Maruti Suzuki Hustler लॉन्च करने वाली है। यह कार उनके लिए बेस्ट है जो एक Low budget में family car ढूंढ रहे हैं।

आज की इस जानकारी के माध्यम से आप Maruti Suzuki Hustler के फीचर्स, Price, Specification, Mileage इत्यादि के बारे में जानेंगे। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो इस जानकारी को पूरा अवश्य पढ़ें।

Maruti Suzuki Hustler के Features और Specification 

Engine and power 

इस कार में 658 cc powerful engine मिलने वाला है। इसमें आपको पांच Speed में annual gear box भी मिलेगा।

Mileage And Weight 

माइलेज की बात करें तो maruti suzuki hustler अपने Petrol Version में 30 किलोमीटर पर लीटर की माइलेज भी दे सकती है। वही CNG version में ये bike 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी दी जा सकती है।

Other specification and feature 

मारुति की यह गाड़ी कम कीमत में है पर उसके बावजूद भी यह कई सारे फीचर्स के साथ आयी है। इस में radio, Bluetooth, connectivity, Android auto Apple carplay, 4 Speaker और दो Twitter जैसे फीचर्स शामिल होंगे।

Maruti Suzuki Hustler Price 

Maruti Suzuki Hustler की कीमत लगभग ₹200000 के आसपास रहने वाली है। यह Car उन मिडिल क्लास के लिए सबसे बेस्ट रहेगी जो Low बजट में एक बढ़िया कार ढूंढ रहे हैं।

Scroll to Top