नए वेरिएंट के साथ लांच हुआ Maruti Suzuki Fronx का नया मॉडल, मिलेगा 1.2L सीएनजी इंजन और 28.5 Km/kg का माइलेज 

Maruti Suzuki Fronx 2023 में नेक्सा नेटवर्क के थ्रू लॉन्च हुआ था। इसका स्टाइलिंग और इसके फीचर SUV पर based है और इसका बेस बलेनो Hatchback पर बेस्ड है।

अगर आप Maruti Suzuki Fronx को खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं तो हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से इसके फीचर्स जरूर जान ले।

Maruti Suzuki Fronx Features And Specifications 

इस कार के Interior में  9 इंच की टच स्क्रीन, Wireless charger rear AC vents LED tail lights electrically foldable mirror keyless entry 360 degree camera parking sensor 6 year bags जैसी और भी कई फैसिलिटी दी गई है।

इसके अलावा इस इसकी Length 3995 mm, Height 1550 mm और Width 1765 mm की है। इसके ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो यह 190 mm और Wheelbase ₹2500 mm दिया गया है। 

Maruti Suzuki Fronx Engine 

Maruti Suzuki Fronx अलग-अलग वेरिएंट में आती है। इसमें 1.2 लीटर Dualjet पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर बूस्टरजेट टर्बो पैट्रोल इंजन और एक 1.2 L सीएनजी इंजन का विकल्प मौजूद है। यह इंजन 89 bhp का पावर और 113 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है।

Maruti Suzuki Fronx Mileage 

इसकी माइलेज की बात की जाए तो इसकी माइलेज वेरिएंट पर आधारित है। यह लगभग 21 किलोमीटर Per लीटर से 28.5 Km/ kg तक का माइलेज प्रदान कर रहा है।

Maruti Suzuki Fronx Price 

यह अलग अलग वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी Ex Showroom Price 8 लाख रुपए से शुरू होकर 13 लाख तक जाती है। जो कि इसके वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग होती है। आप इस कार के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नजदीकी Suzuki car showroom से संपर्क कर सकते हैं।

Scroll to Top