अगर आप भी Bajaj CT 110x के बारे में जानना चाहते हैं तो आज हम आपको पूरी जानकारी देने का प्रयास करेंगे। Bajaj CT 110x में काफी सारे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल रहे हैं

तो आइये सभी फीचर्स पर एक नजर डालते हैं-
Bajaj CT 110X Engine
अगर इसके इंजन की बात करें तो इसके इंजन को काफी ताकतवर बनाया गया है इसे 115.45cc का रखा गया है। इस इंजन के जरिए आप इस गाड़ी को काफ़ी मज़बूती मिलती है।
Bajaj CT 110X Top speed
अब बात करते हैं Bajaj CT 110x के टॉप स्पीड की तो इसमें 9 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से top speed दी जा रही है। और अगर इसके fuel tank को देखें तो इसकी full fuel टैंक 11 लीटर की रखी गई है।
Bajaj CT 110X Mileage
इस गाड़ी में 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज आपको मिल जाता है।
Bajaj CT 110X Seat
अगर हम इसके seat की बात करें तो इसकी seat को काफी comfortable रखा गया है जिससे कस्टमर को कोई भी तरीके की दिक्कत ना रहे।
Bajaj CT 110X Price
अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो इसका कीमत 70000 रुपये के लगभग रखा गया है आप इसका डिस्काउंट शोरूम में जाकर भी पता कर सकते हैं।