Bajaj Chetak 3501: अगर आप एक stylish, feature loaded और connected EV scooter खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Bajaj Chetak 3501 आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प रहेगा।

Daily Ride के लिए इसकी range और speed सही है। बजाज ने चेतक 35 की सीरीज में तीन वेरिएंट लॉन्च किए हैं जिसमें 3501, 3502 और 3503 शामिल है।
इस लेख में हम Bajaj Chetak 3501 के features, design battery और कीमत इत्यादि के बारे में Discuss करने वाले हैं।
Bajaj Chetak 3501 Motor & Battery
इस बाइक में आपको 4kW Permanent Magnet सिंक्रोनस मोटर मिलेगी जो 20 Nm का टॉर्क Generate करती है। इसमें 3.5 kWh की NMC Battery IP67 Rating दी गई है। इसकी High Speed 73 Km/h है।
Bajaj Chetak 3501 Design
Bajaj के इस मॉडल में फर्श बोर्ड पर बैटरी लगाई गई है और लंबा Wheelbase दिया गया है। इसकी मेटल बॉडी पैनल, एलइडी हैडलाइट्स और सीक्वेंशियल Blinker इसे और भी attractive बनाते हैं।
Bajaj Chetak 3501 Breaking & Suspension
इस के front में Disc और rare में drum break दिए गए हैं। इस Scooter में 12 इंच के Alloy टायर आते है।
Bajaj Chetak 3501 Features
इसमें 5 से 7 इंच की TFT Touchscreen Display दी गई है जिसमें टन बाय टर्न नेविगेशन, कॉल मैसेज, Bluetooth, Music control, Digital Document storage जैसी अन्य सुविधाएं भी दी गई है।
Bajaj Chetak 3501 Price
इस Scooter की Ex Showroom कीमत लगभग 1.22 लाख से 1.35 लाख के बीच में है। बाकी इस कीमत में वेरिएशन भी हो सकती है जो कि आपकी लोकेशन पर निर्भर करता है। इसकी सटीक कीमत के लिए आप अपने नजदीकी बजाज शोरूम से संपर्क कर सकते हैं।