Bajaj Chetak 3501: बजाज ऑटो लिमिटेड कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए पावरफुल इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर चेतक को नए वेरिएंट Bajaj Chetak 3501 को इंडिया मैं दो पहिया बाजार में लॉन्च कर दिया है।

योर मॉडल बजाज चेतक 35 सीरीज का नया वर्जन है। जिसे 3501, 3502 और 3503 के तीन अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।
यदि आप इस इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर को खरीदने का सोच रहे हैं, तो चलिए इस आर्टिकल में उपलब्ध स्कूटर के सभी बेहतरीन फीचर्स को ध्यानपूर्वक समझते हैं।
Bajaj Chetak 3051 Battery Range Information
बजाज चेतक 3501 के बैटरी रेंज को देखा जाए तो इस बैट्री पैक में 3.5 के लिथियम आयरन बैटरी दी गई है, जो IP67 रेट के साथ आता है।
इसमें 950W का ऑन रोड चार्ज दिया गया है, जो 3 घंटे में 0 – 80% चार्ज करने का क्षमता रखता है वहीं इसके रेंज की बात की जाए तो यह IDS प्रमाणित 153 Km और वास्तविक रीडिंग में लगभग 125 Km का रेंज तय करता है।
इसका टॉप स्पीड 73 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलता है।
Bajaj Chetak 3051 Features Information
इसमें टीएफटी टच स्क्रीन डिस्प्ले स्मार्टफोन, कनेक्टिविटी, कॉल और म्यूजिक कंट्रोल, टर्न-टर्न नेविगेशन, इंटीग्रेटेड मैप्स, जिओ-फेंसिंग और ओवर स्पीड अलर्ट जैसी कई सारे टेक्निकल फीचर्स दिए गए हैं। साथ में रिमोट लॉक-अनलॉक की सुविधा के साथ अधिक पावरफुल रीडिंग का शानदार अनुभव करता है।
Bajaj Chetak 3051 Price Information
बजाज चेतक 3501 की कीमत अलग-अलग वेरिएंट में अलग-अलग प्राइस के साथ निर्धारित किया गया है। जैसे 3501 वेरिएंट: ₹1,27,243 (एक्स-शोरुम), 3502 वेरिएंट: ₹1,20,000 (एक्स-शोरुम), एवं 3503 वेरिएंट: ₹1,10,000 (एक्स-शोरुम) हैं।
इलेक्ट्रॉनिक बजाज चेतक के इस स्कूटर को आप Bajaj के किसी भी एक्स-शोरूम से खरीद सकते हैं।