महंगे स्कूटर को धुल चटाने नये वेरियंट में लॉन्च हुआ, Ather Rizta इलेट्रोनिक स्कोटर, जानें कीमत और फीचर्स

Ather EL Electric Scooter- हर कोई कंपनी पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए सीएनजी विकल्प की तरफ मुड़ रही है या फिर इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने के लिए प्रयासरत है।

हाल ही में Ather कंपनी ने EL Electric Scooter लॉन्च करने की घोषणा की है जो हर रोज के सफर के लिए एक स्मार्ट और किफायती विकल्प हो सकता है। यह अगले महीने अगस्त 2025 में होने वाले Ather Community Day में लॉन्च होगी। आइए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में जानते हैं :–

Ather EL Electric Scooter के features 

Ather EL Electric Scooter में Smartphone app, integration, 4G connectivity और trip data tracking जैसी सुविधाएं मिल रही है। इसके अलावा User दी गई Screen पर Charging status, Smart Riding Modes और Root Planing कंट्रोल कर सकेंगे। 

इसमें Control Mode और Reverse Parking Mode जैसे शानदार Features भी है। इन Features की मदद से Driving और आसान बन जाती है। Ather Grid की इस न्यू स्कूटर में अगली पीढ़ी की फ़ास्ट चार्जिंग सुविधा मिलेगी।

Ather EL Electric Scooter के लिए कंपनी की रणनीति 

कंपनी 1 लाख तक की कीमत में इसे लॉन्च करेगी ताकि यहां दूसरी कंपनियों को भी टक्कर दे सके। Ather ने दिल्ली पश्चिम उत्तर भारत में EV में बढ़ते हुए Interest के कारण 700 से अधिक डीलरशिप खोलने की रणनीति बनाई है।

यदि यह Success हो जाता है तो कंपनी IPO भी लाएगी जिस कंपनी के विकास में मदद मिलेगी।

Ather EL Electric Scooter की कीमत 

वर्तमान समय में इस कंपनी के पास कोई फीस स्कूटर 100000 की रेंज में नहीं है इस नए स्कूटर से उम्मीद है कि EL प्लेटफ़ॉर्म में प्रोडक्शन लागत कम करके कंपनी स्कूटरों की कीमत करीब Rs 1 लाख के करीब ला सकता है। ऐसा होने पर Bajaj, TVS और Ola जैसे ब्रांड्स के बजट मॉडल्स से इसका मुकाबला रहेगा। 

Scroll to Top