Vivo Y400 Pro 5G: अगर आप Gaming, Browsing और Streaming पसंद करते हैं तो Vivo का यह नया मोबाइल आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा।

इसमें आपको शानदार डिस्प्ले और Super Fast Charging जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं। अगर आप यूट्यूब वीडियो या इंस्टाग्राम रील बनाने का भी शौक रखते हैं तो उसके लिए भी यह एक बेस्ट फोन रहेगा।
आइए इस Article में Vivo Y400 Pro 5G की कीमत और फीचर्स इत्यादि के बारे में जानते हैं।
Vivo Y400 Pro 5G के Features और Specification
Processor: इसमें MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। यह 4nm पर Based है और Android 15 पर चलता है। Streaming, Browsing और Gaming के लिए यह Best है।
Display: यह फोन 6.77 इंच की Full AMOLED display के साथ आता है। इसकी peak brightness 4500 Nits है तथा यह फोन 120Hz Refresh Rate और 300Hz touch sampling के साथ आता है। इसमें Slim bezels और 3D curved डिजाइन है।
Storage: इस डिवाइस में 8GB RAM और 128 GB या 256 GB की storage दी गई है। इसमें virtual RAM सपोर्ट भी है।
Camera: कैमरा की बात करें तो इसमें आपको back में dual camera setup मिलता है जिसमें primary कैमरा 50 MP (Sony IMX882) और second camera 2 MP depth camera दिए गए हैं। Front में 32 MP का कैमरा मिलता है। दोनों कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं और इसमें AI features मौजूद हैं।
Battery: Vivo के इस device में आपको 5500 mAh की ताकतवर बैटरी मिलती है जो 90W Fast Charge को सपोर्ट करती है और लगभग 50 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।
Extra Features: फोन में in‑display fingerprint sensor, IP65 dust and splash resistance और कई AI टूल्स जैसे AI Note Assist, AI Screen Translation, Circle-to-Search आदि मौजूद हैं।
Vivo Y400 Pro 5G का Price
Vivo के इस Phone की कीमत भारत में लगभग 24,999 रुपए (8GB + 128GB) और 26,999 रुपए (8GB + 256GB) है। यह pre-order के लिए उपलब्ध है और 27 जून से Vivo की official website, Flipkart, Amazon और ऑफलाइन स्टोर्स में बिक्री के लिए आएगा।