Infinix GT 30 Pro: अगर आप गेम खेलना पसंद करते हैं तो Infinix का यह नया मोबाइल आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा। इसमें आपको शानदार डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं। इसकी खूबी यह है कि आपको इसमें काफी बढ़िया ग्राफिक्स और शानदार परफॉर्मेंस आदि Low Budget में मिल जाएगी।

आइए इस Article में Infinix GT 30 Pro की कीमत और फीचर्स इत्यादि के बारे में जानते हैं।
Infinix GT 30 Pro के Features और Specification
Processor: इसमें MediaTek Dimensity 8350 Ultra Flagship Class चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसका AnTuTu Score 1.2 Million है।
Display: यह फोन 6.78 इंच की 1.5K LTPS AMOLED, display के साथ आता है। इसकी peak brightness 4500 Nits है तथा यह फोन 144 Hz Refresh Rate के साथ आता है।
Storage: यह डिवाइस दो RAM विकल्प 8GB और 12GB RAM के साथ पेश किए गए हैं। वही स्टोरेज की बात करें तो आपको इसमें 256GB की ROM मिलती है।
Camera: कैमरा की बात करें तो इसमें आपको front में 13 MP का कैमरा मिलता है। वहीं Back Side में dual camera setup मिलता है जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 MP और Secondary Camera 8MP के दिए गए हैं।
Battery: Infinix के इस device में आपको 5500 mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है जो 45 watt के Wired और 30 W Wireless को support करती है।
Infinix GT 30 Pro का Price
यह दो Variant में launch किया गया है। इसके 8GB और 256GB storage वाले variant की कीमत 24,999 रुपए है। 12GB और 256GB storage वाले variant की कीमत 26,999 रुपए है।