Vivo ने मचाया तहलका 6000mAh की तगड़ी बैटरी, DSLR कैमरा और 512GB स्टोरेज वेरिएंट 

Vivo V50 5G: अगर आप एक Cinematic, AMOLED डिस्प्ले, लंबी बैटरी और Water Proof फीचर्स के साथ फोन खोज रहे हैं तो Vivo का यह Vivo V50 5G आपके लिए अच्छा विकल्प है। अगर आप फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी इत्यादि का शौक रखते हैं तो यह फोन आप ही के लिए बना है।

Vivo V50 5G में आपको अच्छी Portrait Photography के साथ-साथ Smooth Gaming जैसी सुविधाएं मिल रही है। आइए इस लेख में Vivo के इस न्यू फोन के अन्य फीचर्स के बारे में जानते हैं –

Vivo V50 5G के Features और Specification 

Processor : इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 3 With Adreno 720 GPU चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। यह फोन की Performance को एकदम बढ़िया बनाता है।

Display: यह फोन 6.77 इंच की Quad कवर्ड एमोलेड, FHD + डिस्प्ले के साथ आता है। इसकी पिक ब्राइटनेस 4500 Nits है तथा यह फोन 120 Hz Refresh Rate और HDR 10 प्लस व Diamond Shield Glass के साथ आता है।

Storage: इसमें RAM के दो Option मिलते हैं – 8GB और 12GB RAM. वही स्टोरेज की बात करें तो आपको स्टोरेज में तीन ऑप्शन मिल जाते है, जिसमें 128GB, 256 जीबी और 512 जीबी शामिल हैं। इसमें Micro Card Slot नहीं दिया गया है।

Camera: कैमरा की बात करें तो इसमें आपको फ्रंट में 50 मेगापिक्सल Autofocus कैमरा मिलता है। वहीं Back Side में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें दोनों कैमरा 50 OIS + 50 MP Ultra Wide दिए गए हैं। यह आपकी फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को Excellent बनाता है।

Battery: Vivo के इस device में आपको 6000 mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है जो 90 watt के flash charge को support करती है। यह Fully Charge लगभग 60 मिनट में हो जाता है।

Vivo V50 5G का Price

यह तीन Variant में launch किया गया है। इसके 8GB और 128GB storage वाले variant की कीमत 34,999 रुपए है। 8GB और 256GB storage वाले variant की कीमत 36,999 और 12GB तथा 512GB storage वाले Variant की कीमत 40,999 रुपए है।

Scroll to Top