Vivo T4 Ultra 5G: Vivo के इस हैंडसेट में फ्लैगशिप फोन की खूबियां है। इसमें आपको प्रीमियम डिस्प्ले, जूम कैमरा, टॉप टायर चिपसेट और रैपिड चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते है। यह एक ऑल राउंडर फोन है।

अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है या गेमिंग का शौक है तो Vivo T4 Ultra 5G आपके लिए जबरदस्त विकल्प है। आइए जाने कि जबरदस्त बैट्री साइज और सॉफ्टवेयर के अलावा इस फोन में और क्या फीचर्स है: –
Vivo के Features और Specification
Display: इस फोन में 6.67 इंच की Quad curved AMOLED display 120 Hz Refresh Rate दी जा सकती है। इसमें बढ़िया पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है। साथ ही इसमें 5000 Nits की brightness होने की संभावना है।
Processor: इस फोन में लेटेस्ट MediaTek Dimensity 9300 + प्रोसेसर दिया गया है।
Camera: इस फोन में 32 मेगापिक्सल का Shooter वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए मिल सकता है। वही बैक साइड में 50 मेगापिक्सल का Main कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 50 MP का तीसरा कैमरा होने की संभावना है जिसमें कई सारे AI फीचर्स भी मिलते हैं।
Battery: इस फोन में 5500mAh की बैटरी है जो 90W के सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है।
Storage: इस Device में 3 स्टोरेज Option मिलते है। 8GB RAM और 256GB ROM, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज तथा 12GB RAM और 512GB Storage का विकल्प मिल रहा है।
Vivo T4 Ultra 5G का Price
जैसा कि हमने आपको बताया यह फोन तीन variant में मौजूद है। इसकी कीमत वेरिएंट के आधार पर है जो की 37,999 से शुरू होकर 41,999 तक जा सकती है।
इसके अलावा आप इस पर कुछ बैंक डिस्काउंट ऑफर भी पा सकते हैं। अगर आप इस फोन को फ्लिपकार्ट इत्यादि जैसी वेबसाइट से मंगवाते हैं तो आपको वहां पर और अधिक डिस्काउंट मिल सकता है।