भौकाल मचाने लॉन्च हुआ Realme का 256GB स्टोरेज और 4500mAh बैटरी बैकअप देने वाला शानदार 5G स्मार्टफोन 

Realme GT 7 Pro: रियलमी का यह Realme GT 7 Pro लॉन्च हो चुका है। अगर आप एक best performance Snapdragon, excellent underwater photography, fast charging और लंबी बैटरी वाले फोन की तलाश में है तो Realme GT 7 Pro पर आकर आपकी तलाश खत्म हो जाएगी।

यह एक मिड range smartphone है जो आपको Present में कुछ बढ़िया Offers के साथ बहुत अच्छे प्राइस में मिल रहा है। इस फोन में खूबियां और कीमत जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ें।

Realme GT 7 Pro के Features और Specification 

Display: इसमें 6.78 इंच की OLED Plus Display आती है जो 120Hz refresh rate को सपोर्ट करती है। इसमें 6000 Nits की तगड़ी peak brightness भी दी गई है। 

Chipset: Realme के इस Device में Qualcomm Snapdragon 8 Elite का इस्तेमाल किया गया है। यह फोन की Working को Smooth और Fast बनाता है।

Storage: Realme GT 7 Pro में 12GB RAM और 16 GB RAM का Option मिलता है। वही आपको इसमें 256 जीबी और 512 GB की स्टोरेज मिल रही है। इसमें आप अपना Heavy Files आसानी से Store कर सकते हैं।

Camera: इसमें 50 megapixel का primary camera तथा 50 megapixel का Ultra Wide camera और 8 MP का तीसरा कैमरा दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा आता है।

Battery or charging: रियलमी के इस डिवाइस में 4500 mAh की बैटरी आती है जो 80 वाट के SuperVook चार्ज को सपोर्ट करती है। लगभग 30मिनट में 100% बैटरी चार्ज हो जाती है।

Realme GT 7 Pro का Price और Availability 

इस के अलग-अलग variant है। Variant के अनुसार इसकी कीमत 50 हजार से लेकर 55 हज़ार रुपये तक है। पर आप amazon पर इसे और भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। अमेजॉन पर आपको discount मिल रहा है।

Scroll to Top