खास बुलेट शौकिनों के लिए सस्ते में लॉन्च हुआ, Royal Enfield खरीदें 250cc का दमदार बाइक

Royal Enfield classic 250 retro cruiser है। इस bike को Iconic Royal Enfield thumb और styling के साथ 250cc engine में पेश किया जाना है। इस बाइक में Digital Console, USB charging, LED lights जैसे Modern Features भी मिलने वाले हैं।

अगर आप एक Weekend या Daily Commute Rider है तो यह Bike आपके लिए एक परफेक्ट बाइक हो सकती है। यह वजन में हल्की रहेगी और ब्रांड वैल्यू के साथ यह आपको आसानी से मिलने जाएगी। Royal Enfield Classic 250 में और क्या-क्या फीचर्स होंगे यह जानने के लिए आप आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Royal Enfield classic 250 के Features और Specification 

इस Bike में राउंड हेडलैंप, टियर ड्रॉप फ्यूल टैंक, एनालॉग डिजिटल मीटर, टर्न इंडिकेटर डुएल डिस्क ब्रेक्स, एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर और फैसेलिटीज मिलने वाली है। इसके अलावा इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और ब्लूटूथ नेविगेशन सपोर्ट की सुविधा भी मिलेगी।

Royal Enfield classic 250 Engine 

इसमें 248 250 Cc Single Cylinder air oil cooled Engine दिया गया है। जो 18 से 22 HP की पावर और 18 से 22 Nm का टॉर्क Generate करता है।

Royal Enfield classic 250 Mileage 

और रॉयल एनफील्ड के इस मॉडल मैं माइलेज की बात करें तो यह लगभग 35 से 45 किलोमीटर पर लीटर के माइलेज देता है। 

Royal Enfield classic 250 Comfort And Handling 

इसका Weight 145 से 165 किलो के बीच में है। यह शहर में चलाने के लिए काफी लाइट और Easy है। इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉक्स दिए गए हैं। इसकी सीट्स की हाइट सभी Riders के लिए काफी कंफर्टेबल है।

Royal Enfield classic 250 Price 

रॉयल एनफील्ड का यह मॉडल अभी लॉन्च नहीं हुआ है। इसके लिए बुकिंग आप लांच होने से एक दो महीने पहले से कर पाएंगे और इसकी डिलीवरी लॉन्च के 4 से 6 हफ्ते बाद शोरूम से मिलना शुरू होगी।

Scroll to Top