भारत में लॉन्च Vivo का प्रीमियम लुक वाला 5G फोन, खरीदें किफायती कीमत में 64MP कैमरा क्वालीटी

Vivo T4x 5G : हाल ही में चीनी कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo T4x 5G को भारत में लांच करने के लिए घोषणा की है इसके साथ ही इस फोन में कई AI फीचर्स दिए जा रहे हैं जो अच्छी बैटरी बैकअप्स और स्टोरेज भी प्रदान करता है।

अगर आप 5G फोन लेने का सोच रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा option है।

Vivo T4x 5G के Features 

अब हम आपको  Vivo T4x 5G के फीचर्स के बारे में बताने जा रहे है।

Display: इस फोन में 6.72 इंच की फुल HD+Display और 1028 x 2408 का पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1050 Nits की पीक ब्राइटनेस मिल रहा है और इसमें 120Hz की high refresh rate screen भी मिल सकती है।

Camera: इस फोन में 64+2mp का Dual rare camera और front में 16mp का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

RAM & ROM: इस फोन में 6GB RAM और 128GB ROM दी जा सकती है।

Processor: यह फोन Snapdragon 7 Gen 2 ऑक्टा कोर प्रोसेसर के आने की उम्मीद है और Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर सकती है।

Battery: इस फोन में 6000mAh की बैटरी मिल सकती है जो लंबे समय तक बैकअप देगी है और 44W की fast charging को support करेगी।

Vivo T4x 5G की price

यह आने वाले फोन की कीमत भारत में 6GB+128GB वेरिएंट के लिए 13,999 रूपये 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 14,999 रूपये और 8GB+256GB वेरिएंट के लिए 16,999 रूपये के बीच हो सकती है।

इस फोन की अंतिम कीमत इसके कलर स्टोरेज वेरिएंट और फीचर्स पर निर्भर करेगी।

Scroll to Top