Maruti Suzuki XL6: Indian Market में मारुति की Cars को हमेशा से ही खूब पसंद किया जाता है। आज इस आर्टिकल में भी हम Maruti Suzuki XL6 की बात करने वाले हैं जो काफी किफायती दाम में ज्यादा माइलेज देती है और कई लग्जरी फीचर्स के साथ आती है।

इसका मुकाबला टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और किआ क्रेंस जैसी कुछ पॉपुलर कार मॉडलों से है। चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम इसकी कीमत, इंजन माइलेज और फीचर के बारे में जान लेते हैं।
Maruti Suzuki XL6 Features And Specifications
इस कार के Interior में लेदर सीट, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7 इंच की टच स्क्रीन, इन्फोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल,ऑटो AC , टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसी और भी कई फैसिलिटी दी गई है
इसके अलावा इसमें 15 इंच के एलॉय व्हील, फोग लैंप्स और एलईडी हैंड लैंप्स दिए गए हैं, जो इसके डिजाइन को काफी आकर्षक बनाता है। सेफ्टी की बात करें तो इसमें डुअल एयर बैग, रियर व्यू कैमरा और रियल पार्किंग सेंसर मिलता है।
Maruti Suzuki XL6 Engine
Maruti Suzuki XL6 में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन आता है। यह इंजन 103 bhp का पावर और 137 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है जिसमें 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन या 5 स्पीड मैनुअल का ऑप्शन मिलता है।
Maruti Suzuki XL6 Mileage
इसकी माइलेज की बात की जाए तो इसका ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट 20.27 किलोमीटर Per लीटर का माइलेज देता है और मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट 20.97 किलोमीटर Per लीटर का माइलेज प्रदान कर रहा है।
Maruti Suzuki XL6 Price
यह Car, अल्फा और अल्फा प्लस तथा इसके अलावा सात और वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी इसकी एक्स शोरूम कीमत 11.5 लाख रुपए से शुरू होकर 14.4 लाख तक जाती है। जो कि इसके वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग होती है। इसके सीएनजी मॉडल की कीमत थोड़ी बड़ी हो सकती है।