Infinix का तगड़ा 5G स्मार्टफोन लॉन्च 50MP सेल्फी कैमरा, 256 स्टोरेज के साथ 5200mAh बैटरी

Infinix Note 50 Pro Plus 5G: Infinix कंपनी ने हाल ही में एक नया स्मार्टफोन  Infinix Note 50 Pro Plus 5G, को global मार्केट में लॉन्च किया है। यह फोन Note 50 सीरीज का हिस्सा है इसके अलावा इसमें कई AI फीचर्स दिए गए हैं।

यदि आप एक नया 5G फोन खरीदना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा option हो सकता है। 

Infinix Note 50 Pro Plus 5G Features 

Display: इस फोन मैं आपको 6.78 AMOLED Display दी गई है। इसके अलावा 144 Hz का refresh rate, 1300 नीड्स Peak brightness, और 2304Hz PWM डेमिंग।

Camera: इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं। इसका Rare Camera 50mp का है, 50mp का पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा (3x ऑप्टिकल जूम के साथ) और 8mp का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, इसके अलावा इसमें 32mp का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।

Battery and charging: इसमें 5200mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है, और इसमें 100W की Fast Charging और 50 Watt वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं, जो फोन को जल्दी चार्ज करने में मदद करेगी।

Software: यह फोन Android 15 पर आधारित XOS 15 पर चलता है, और इंफिनिक्स में 3 साल के OS अपडेट और 4 साल की सिक्योरिटी पैच का वादा भी किया है।

RAM & ROM: इस फोन में 12GB RAM और  256GB Internal Storage के दिया गया है। इसके अलावा ये फ़ोन हाई स्पीड UFS storage के साथ आता है जो डाटा को रन करवाता है।

Infinix not 50 Pro Plus 5G Price 

फिलहाल यह फोन भारत में लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन कहां जा रहा है कि यह फोन 31,900 से 32,500 के बीच की कीमत पर यह फोन भारत में लॉन्च हो सकता है, इसकी संभावना है। इसके साथ ही यह फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है जिसकी कीमत 15000 रुपए से 18000 रुपए है।

Scroll to Top