New Generation Honda Amaze: न्यू हौंडा अमेज के फिचेर्स देख उड़ गए सभी के होश, तहलका मचा रहा देखें

New generation Honda Amaze: को कंपनी ने कुछ ही दिनों पहले भारतीय बाजार में उतारा है। यह तीन ट्रिम्स में उपलब्ध है – V, VX और ZX. अगर आप अपनी फैमिली के लिए एक ऐसी गाड़ी खोज रहे थे जो स्टाइलिश से भी हो और

आपकी जेब पर भी भारी न पड़े, तो यह नई होंडा अमेज आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो खरीदने से पहले इस कार के फीचर्स के बारे में जरूर जान ले। Features की हाइलाइट्स के लिए हमारे इस लेख को पढ़ें –

Honda Amaze Features 

इस कार का डिजाइन काफी आधुनिक है और इसमें प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं जैसे – एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट, 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल इत्यादि।

Safety Purpose से इस में डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा जैसी फैसिलिटी दी गई है।

Honda Amaze Engine

इस नई Honda Amaze दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है। हालांकि इस में मैकेनिकल तौर पर कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। एक 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, 4 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन सब वही पुराना दिया गया है जो कि 90 हॉर्स पावर की पावर और 110 Nm तक का टॉक उत्पन्न करता है। इसके साथ CVT गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है।

दूसरा इसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी दिया गया है जो 100 PS की पावर और 200 Nm का टॉर्क भी उत्पन्न करता है।

Honda Amaze Mileage 

इसकी माइलेज पूरी तरह से इंजन और ट्रांसमिशन पर निर्भर करती है। डीजल मैन्युअल वेरिएंट की बात करें तो यह 24.7 किलोमीटर per लीटर और CVT 21 किलोमीटर पर लीटर की माइलेज देता है। वहीं इसका पैट्रोल मैन्युअल वेरिएंट 18.6 किमी पर लीटर और CVT 18.3 किलोमीटर पर लीटर की माइलेज देता है।

Honda Amaze Colour Option 

Honda Amaze में आपको 6 मोनोटोन shade मिल जाती है। इनमें Meteoroid grey metallic, ऑब्सिडियन ब्लू ब्लू पर्ल, Platinum White Pearl, Silver metallic, Radiant Red Metallic और golden brown metallic colour शामिल हैं।

Honda Amaze Price 

यह अलग-अलग वेरिएंट में मिल रही है इसीलिए इसकी एक्स शोरूम की कीमत 7.2 लाख रुपए से शुरू होकर 10 लाख रुपए तक जाती है। हालांकि यह कीमत शहर और वेरिएंट के आधार पर बदल भी सकती हैं। इसकी Actual कीमत जानने के लिए आप अपने किसी भी नजदीकी होंडा डीलर से संपर्क कर सकते हैं।

Scroll to Top