TVS Jupiter CNG: सिर्फ रु7,299 डाउन पेमेंट पर घर लाए, चमचमाती टीवीटीएस जुपिटर देनी होगी मात्र 2100रु प्रति महिना

TVS Jupiter CNG: जैसा कि हम जानते ही हैं कि आज के समय में पेट्रोल वाले Vehicle अधिक है, पर एनवायरनमेंट सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भी अब अल्टरनेटिव विकल्प निकाला जा रहा है,

जिसमें सीएनजी सबसे अधिक चर्चा में है। सीएनजी वाले Vehicle कंपनियां Launch कर रही हैं। यह एक क्लीन फ्यूल होता है और अच्छा माइलेज भी प्रदान करता है।

इसी को देखते हुए TVS ने Bharat Mobility Expo 2025 में पहली बार TVS Jupiter 125 CNG को showcase किया है। ये दुनिया का पहला factory-fitted CNG scooter माना जा रहा है। आइए इसके features और specifications के बारे मे जाने —

Features & Design

इसका Designs और chassis Jupiter 125 के जैसे है। जिसमें LED headlamp, digi-analogue console, USB charger, start/stop tech, side-stand indicator, all‑in‑one lock में आता है। इस CNG version में under-seat storage नहीं है। 

CNG + Petrol Bi-Fuel Powertrain 

इसमें 124.8 cc का इंजन, single-cylinder, air-cooled CVT gearbox हो सकता है। ये 9.4 Nm torque उत्पन करता है। इसकी टॉप स्पीड लगभग 80–80.5 km/h हो सकती है।

Fuel Tanks & Range

TVS Jupiter के CNG Tank की कैपेसिटी की बात करें तो यह Under-seat 1.4 kg और Petrol Tank Floorboard में 2‑litre capacity के साथ दिया जाएगा। इसकी Mileage  84‑km/kg CNG और combined range (CNG + petrol) 226 km रहने वाली है ।

Launch Timeline & Price Estimate

अभी तक कंपनी ने official launch date नहीं बताई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि जूपिटर सीएनजी 2025 के अंत तक या फिर 2026 की शुरू में लॉन्च की जा सकती है। इसकी कीमत कितनी होगी इसकी भी अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इसका एक्सपेक्टेड प्राइस 90000 से 1 लाख के बीच में हो सकता है।

Scroll to Top